इटारसी। राज्य शासन ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अनेक अधिकारी और कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया है। आज 7 जनवरी को ये आदेश निकाले गये हैं। इनमें इटारसी (Itarsi,)और होशंगाबाद (Hoshangabad)नगर पालिका के अनेक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
तबादला आदेश में इटारसी नगर पालिका से सहायक वर्ग-3 संजय दुबे (Sanjay Dubey)को नगर पालिका परिषद हरदा (Harda), हरिओम उपाध्याय (Hariom Upadhyay)को नगर परिषद बाड़ी जिला रायसेन (Raisen), सहायक राजस्व निरीक्षक विकास वाघमारे (Vikas Waghmare)को नगर परिषद चीचली जिला नरसिंहपुर (Narsinghpur)और जितेन्द्र गौर (Jitendra Gaur)को नगर पालिका परिषद अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा (Chhindwara)स्थानांतरित किया है।
नगर पालिका होशंगाबाद से लेखापाल विनोद रावत को नगर परिषद देपालपुर जिला इंदौर, श्रीमती रजनी मौर्य सहायक राजस्व निरीक्षक को नगर परिषद रेहटी, जिला सीहोर, जगदीश नारायण चौरसिया को नगर परिषद सिलवानी जिला रायसेन, श्रीमती स्मृति सोनी सहायक वर्ग 3 को नगर परिषद बुदनी, जिला सीहोर, अख्तर खान को नगर परिषद टिमरनी जिला हरदा, श्रीमती निशा दुबे को नगर परिषद बुदनी जिला सीहोर स्थानांतरित किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नगरीय प्रशासन में तबादले, इटारसी होशंगाबाद से कई इधर से उधर


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com