इटारसी। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ (MP Rajya karmachari sangh) के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शर्मा (State General Secretary Rajendra Sharma), कोषाध्यक्ष केवी मेवाड़ा (KV Mewada) नियमित शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी चौबे (State President Ashwini Chaubey) ने सेवानिवृत्त शिक्षक राजकुमार दुबे को राज्य कर्मचारी संघ से संबद्ध नियमित शिक्षक संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी के संरक्षक पद पर कार्य करने का नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए सुरेश चिमानिया एवं इटारसी तहसील की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुषमा शर्मा व सचिव अंजना श्रीवास्तव को प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर व पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संघ के नर्मदापुरम संभागीय अध्यक्ष राजेश चौरे, जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे, जिला सचिव भुवनेश्वर दुबे, महिला विंग की जिलाध्यक्ष अनामिका वर्मा, होशंगाबाद तहसील अध्यक्ष नरेंद्र रावत, हरेंद्र सिंग सहित अनेक पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि राज कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र शर्मा एवं कोषाध्यक्ष केवी मेवाड़ा भोपाल से छिंदवाड़ा जाते समय अल्पकाल के लिए होशंगाबाद में रुके, यहां उनका उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वागत किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दुबे नियमित शिक्षक संघ के संरक्षक बने

For Feedback - info[@]narmadanchal.com