मांझी मंथन कार्यक्रम और समाजसेवियों का सम्मान किया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। युवा मांझी समाज संगठन (Yuva Manjhi Samaj Sangathan) के तत्वावधान में मांझी समाज का नववर्ष मिलन समारोह एवं मांझी मंथन कार्यक्रम का आयोजन ईश्वर रेस्टॉरेंट में आयोजित किया गया। इस दौरान परिचर्चा में जिले के सभी ब्लाक के समाजसेवी और राजनीतिक दलों से जुड़े समाज के सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर पांच समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया।
संगठन के प्रवक्ता अनिल केवट (Organization spokesperson Anil Kewat) ने बताया कि श्री निषादराज महाराज की पूजा अर्चना के साथ कोषाध्यक्ष संतोष रायकवार ()ने पिछले वर्ष 2020 का संगठन का आय-व्यय का व्यौरा दिया। मुख्य अतिथि प्रदीप मांझी पूर्व पार्षद एवं संचालक निषादसेना होशंगाबाद ने नगर निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सामाजिक बंधुओं को चुनाव लडऩे को कहा। कार्यक्रम मे अतिथि के तौर पर आये मोहन कहार निवृतमान पार्षद सोहागपुर ने राजनीति में रहकर समाज के बंधुओं को सहयोग करने पर जोर दिया। अतिथि विनोद कहार अध्यक्ष मां रेवा कहार समाज अध्यक्ष रायपुर ने नर्मदा किनारे समाज का भवन बनाने की बात कही। सतीश केवट पिपरिया ने शासन की योजनाओं का लाभ समाज को ज्यादा से ज्यादा दिलाने पर जोर दिया। होशंगाबाद के राजेश रायकवार ने बड़े स्तर पर समाजिक कार्यक्रम करने पर विचार रखा। सुखतवा के जुगल किशोर ने भगवान श्री राम और गुहराज निषादराज महाराज की मित्रता पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार संगठन के दुर्गा प्रसाद रायकवार ने समाज के आरक्षण की मांग जिलेस्तर पर उठाने को कहा। होशंगाबाद के शिक्षक पवन रायकवार ने समाज में निशुल्क शिक्षा देने की बात कहा। मांझी समाज संगठन के अध्यक्ष हेमराज रायकवार ने सभी से अपील की है कि जो भी जिले में समाज का सदस्य नगर निकाय चुनाव लड़ता है उसे तन, मन, धन से सहयोग किया जाए। संचालन संरक्षक मोहन रायकवार एवं अध्यक्ष रोहित रायकवार ने, आभार मांझी समाज संगठन के अध्यक्ष हेमराज रायकवार ने किया। कार्यक्रम में सीताराम रायकवार, अशोक मास्साब, विजय रायकवार, महेश रायकवार, लक्ष्मी नारायण गोयले, अजय रायकवार, रजत रायकवार, सोनू रायकवार, बबलू कहार, सुमित केवट, संजय कहार, सोनू रायकवार, मिथुन रायकवार, मनीष रायकवार, होशंगाबाद से रविशंकर संतोरे रमेश चौरासिया, बद्री केवट, संतोष संतोरे, विनोद सुनानिया, भरत मांझी, आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!