---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

पंद्रह माह कांग्रेस ने तांडव मचाया: विधायक

By
On:
Follow Us

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कहा है कि कांग्रेस के पिछले पंद्रह माह के कार्यकाल में स्थानीय कांग्रेस (Congress) के कुछ कार्यकर्ताओं ने जितना तांडव मचाया है, वैसा उन्होंने अपने इटारसी में 46 वर्ष के निवास करने के दौरान कभी नहीं देखा। विधायक ने कहा कि उनके साथ प्रशासनिक मशीनरी ने भी यही सब किया है। उनका यह तांडव भगवान भी देख रहे थे और महज पंद्रह माह में आखिरकार भगवान ने ही विराम लगाया। विधायक ने कहा कि 2018 दिसंबर के बाद जब सरकार बदली तो होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईंट नहीं रखी बल्कि हमारे शासनकाल में जो विकास के काम हुए थे, उनको भी तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अब हमने पुन: विकास के काम प्रारंभ किये हैं। हम आगामी सन्निकट नगर पालिका चुनावों (Nagarpalika Election) की तैयारी कर रहे हैं, और नगर पालिका में हमारी सरकार आयी तो कई बड़े प्रोजेक्ट पर तेजी से काम होगा। यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो हम अब तक हुए कार्यों को बचाने के लिए संघर्ष करेंगे।

हर साल नये वर्ष में आयोजित पत्रकार मिलन की परंपरा के अंतर्गत आज मंगलवार को मुस्कान संस्था (Muskan Sanstha) के सभागार में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा मीडिया से बात कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), पूर्व पार्षद भरत वर्मा (Former councilor Bharat Verma), जसबीर सिंह छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra), भाजपा नगर अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह (BJP city president Joginder Singh), पुरानी इटारसी अध्यक्ष मयंक महतो (Old Itarsi President Mayank Mahato), पूर्व अध्यक्ष नीरज जैन (Former Chairman Neeraj Jain), दीपक अठौत्रा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर भाजपा महामंत्री राहुल चौरे, पूर्व नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे। पत्रकार मिलन के साथ ही सभी ने श्रीजी कृपा गौशाला में जाकर वहां मौजूद गौवंश को गुड़ रोटी भी खिलायी।

अब दे रहे काम को गति
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के 15 माह में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि रोकी, विधायक जनसंपर्क की राशि में रोक लगाई। शिक्षार्थी और मरीजों के काम नहीं होने दिये। कोरोनाकाल में भी बहुत से काम प्रभावित रहे अब उनको गति देने का काम कर रहे हैं।

ये काम गिनाए विधायक ने
विधायक डॉ.शर्मा ने बताया कि जल्द ही शहर को एक और मार्ग मिल जाएगा। बूढ़ी माता मंदिर से डोलरिया मार्ग का काम प्रारंभ हो गया है, न्यास बायपास से स्टेडियम होकर नेशनल हाईवे को जोडऩे वाला मार्ग का काम जल्द प्रारंभ होगा। इसके बीच रेलवे पुल के नीचे काम के लिए रेलवे से पत्राचार किया है। जल्द ही डीआरएम आने वाले हैं, उनसे बात करेंगे या फिर अनुमति दें तो हम ही बनायेंगे। शहर में स्पोट्र्स काम्पलेक्स प्रारंभ हुआ है। पुरानी इटारसी बस स्टैंड के लिए पुन: प्रक्रिया शुरु की है, दोनों अंडरब्रिज का काम प्रारंभ करने प्रक्रिया की जा रही है, जिलवानी में तेजी से कचरा प्रबंधन का काम प्रारंभ कराने की तैयारी हो रही है, अस्पताल के लिए 2 करोड़ रुपये और स्वीकृत हो गए, 6 करोड़ की लगात से ओपीडी प्रारंभ होगी। नर्मदा ब्रिज की स्वीकृति और काम भी प्रारंभ हो गया है। बहुत ही जल्द दो ब्रिज हो जायेंगे। आगामी ढाई साल में शहर को अग्रणी बनायेंगे।

मैदान विकसित करेंगे
विधायक ने कहा कि पुरानी इटरसी में थाने के लिए सूखा सरोवर के स्थान पर दूसरी जगह अलॉट करने कलेक्टर को पत्र लिखा है। सूखा सरोवर में हम दशहरा मैदान विकसित करेंगे। जमानी रोड का कार्य प्रारंभ हो गया है। मछली बाजार बनाने के लिए प्रक्रिया में तेजी लायी जाएगी। ईरानी डेरा कहीं ओर शिफ्ट करेंगे, इसके लिए ईरानी परिवारों से सहमति ली जा रही है। शहर में सीसीटीवी कैमरे के लिए पुलिस विभाग से पत्र आ गया है। इस पर जल्द आगे बढ़ेंगे। एसडीओपी कार्यालय शिफ्टिंग के लिए डीजीपी से मिलकर प्रस्ताव आगे बढ़ाएंगे, सरकार रेस्ट को लेकर योजना बना रही है, उसके तहत काम करेंगे। नए रेस्ट हाउस बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री को अनुरोध किया है, बस स्टैंड के नयी जगह जाते ही बाजार का विस्तार होगा और पार्किंग भी व्यवस्थित होगी। यातायात व्यवस्था के लिए जल्द ही राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की एक बैठक करेंगे। रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर 920 लोगों को रोजगार के लिए लोन दिए हैं, जिले में लगे रोजगार मेले में 11 सौ से अधिक को रोजगार के पत्र दिये। अतिक्रमण के मुद्दे पर बोले कि ऐसे सभी मकानों को तुड़वाएंगे जो अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बना लिये गये हैं, या गलत तरीके से कब्जा करके बनाये हैं। कुछ पट्टे निरस्त करने कलेक्टर को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि अवैध भूमि पर बने प्रधानमंत्री आवास पर भी कार्रवाई होगी।

नगर पालिका चुनाव पर कहा
नगर पालिका चुनाव पर विधायक ने कहा कि हमारी तैयारी है और हम दोनों नगर में भाजपा की नगर पालिका बनाएंगे। जहां तक प्रत्याशियों की बात है तो यह संगठन का मामला है, हम सुझाव दे सकते हैं। संगठन के साथ बैठकर प्रत्याशियों के विषय में चर्चा कर सकते हैं।

विकास प्राधिकरण ठंडे बस्ते में
इटारसी और होशंगाबाद को मिलाकर एक विकास प्राधिकरण का प्रस्ताव वर्षों पूर्व आया था और इस पर कुछ माह तक काम भी चला। लेकिन, फिलहाल वह ठंडे बस्ते में है। विधायक ने कहा कि हम भी इस बात पर प्रयासरत हैं कि इससे दोनों शहरों का विकास तेजी से हो सकेगा।

इन विषयों पर भी दी जानकारी
विधायक डॉ. शर्मा ने आवारा मवेशियों के विषय में कहा कि नगर पालिका ने ठेका दे दिया है, जल्द ही काम प्रारंभ होगा। बीओटी कॉम्प्लेक्स के लिए भी प्रयासरत हैं। मेडिकल कालेज केन्द्र सरकार की योजना है जिसमें जिला स्तर पर एक कालेज होना है, इसके लिए जगह देख रहे हैं।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.