इटारसी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सब्जी मंडी स्थित शनि मंदिर (Shani Mandir) के पीछे से चाकू लहराकर लोगों को धमकाते हुए न्यास कालोनी के पास स्थित झुग्गी निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब डेढ़ बजे न्यास कालोनी के पीछे स्थित झुग्गी क्षेत्र निवासी संजीव पिता रतिराम अहिरवार को चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया। बदमाश चाकू लहराते हुए चिल्ला रहा था कि वह किसी को नहीं छोड़ेगा। पुलिस ने उससे एक चाकू जब्त किया है।
सब्जी मंडी के पास चाकू लहराते एक गिरफ्तार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
