जुआरी, सटोरिये पकड़ाए, शराब जब्त

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिले के अनेक थाना क्षेत्रों में पुलिस (Police)ने जुआरी, सटोरियों और अवैध शराब परिवहन करने वालों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की है। सिवनी मालवा (Seoni Malwa), केसला (Kesla), सोहागपुर(Sohagpur), डोलरिया(Dolaria), इटारसी (Itarsi)और कोतवाली थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा थाने के ग्राम चौतलाय से हरि गिरी (Hari Giri)उर्फ बट्टू पिता नन्हेगिरी गोस्वामी (Nanhegiri Goswami)45 वर्ष, निवासी चौतलाय से 720 रुपए कीमत की 12 पाव सफेद प्लेन मदिरा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने बीटीआई रोड मदारवाड़ा संकरी पुलिया के पास से गुलाबदास (Gulabdas)उर्फ सन्नी पिता नारायण रैकवार (Narayan Rackwar) 21 वर्ष से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की। डोलरिया पुलिस ने पेट्रोलपंप के आगे से हरिओम (Hariom) पिता गोलू प्रसाद 35 वर्ष निवासी कुरला से 16 पाव देसी प्लेन शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 1280 रुपए बतायी जा रही है। इटारसी पुलिस ने न्यास कालोनी दो जगह से सुनीता पति सुखलाल कुचबंदिया और आरती पति सतीश कुचबंदिया से पांच-पांच लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है।

जुआरी, सटोरियों पर कार्रवाई

डोलरिया पुलिस ने आंगनवाड़ी के पास से मनमोहन (Manmohan) उर्फ सोनू पिता कंचन सिंह राजपूत (Kanchan Singh Rajput)40 वर्ष निवासी डोलरिया को गिरफ्तार करके उसके पास से 1100 रुपए और सट्टा पर्ची जब्त किये। सोहागपुर पुलिस ने पलकमति चौराह से सूरज सिंह (Suraj Singh)पिता अतर सिंह (Atar Singh Gujar) गूजर 60 वर्ष को गिरफ्तार कर 900 रुपए और सट्टा पर्ची जब्त की। सिवनी मालवा पुलिस ने लोखरतलाई से रामलाल प्रजापति (Ramlal Prajapati) पिता सीताराम (Sitaram)से 205 रुपए और सट्टा पर्ची जब्त की। इसी तरह से सिवनी मालवा पुलिस ने ग्राम कांसखेड़ी में जुआ खेल रहे देवेन्द्र (Devendra), दिनेश (Dinesh), अमित सोलंकी(Amit Solanki)निवासी कांसखेड़ी को गिरफ्तार कर उसने ताश के 52 पत्ते और 1070 रुपए जब्त किये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!