होशंगाबाद। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी बीके व्यास ने बताया है कि सौर ऊर्जा (solar energy) के क्षेत्र में आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण भोपाल में 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया है कि एनर्जी स्वराज फाउण्डेशन संस्था (Energy Swaraj Foundation) के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जिले से प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर 10-10 युवाओं का चयन कर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में 40 वर्ष से कम आयु के आईटीआई/डिप्लोमा होल्डर/ इंजीनियरिंग स्नातक/ विज्ञान स्नातक भाग ले सकते हैं। इच्छुक युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एनर्जी स्वराज फॉउण्डेशन की लिंक http:energyswaraj.org/solar-off-grid-mp.php पर 25 मार्च 2021 तक पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सुश्री आम्रपाली मोबाईल नंबर 8291091801 पर संपर्क किया जा सकता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण 5 अप्रैल से

For Feedback - info[@]narmadanchal.com