इटारसी। शहर में कोरोना मरीजों (Corona patients) की जांच बंद है, केवल सेंपल लेकर भोपाल भेजने तक ही यहां का काम सीमित है। सरकार ने कोरोना सेंपल लेने के लिए निजी लैब के पैसे क्या कम कर दिये, निजी लैब ने सेंपल लेकर जांच करना ही बंद कर दिया है, जबकि पहले घर से आकर सेंपल लेने में 22 सौ रुपए लिये जा रहे थे। अब यहां डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में सेंपल लेकर भोपाल भेजे जा रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट तीन से पांच दिन में आ रही है, ऐसे में बीमार व्यक्ति चिंता में ही परेशान हो रहे हैं। आज जो रिपोर्ट आयी है, उसमें 16 पॉजिटिव मिले हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के प्रभारी अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent-in-charge Dr. RK Chaudhary) का कहना है कि अस्पताल में कोई भी पलंग खाली नहीं है। बता दें कि यहां कोविड केयर सेंटर में 18 और आईसोलेशन वार्ड में 22 पलंग हैं और कोई भी खाली नहीं है। ऐसे में पलंग तथा व्यवस्थाएं और बढ़ाये जाने की जरूरत है। अस्पताल का स्टाफ भी वैक्सीनेशन सेंटर पर ड्यूटी कर रहा है। अस्पताल में एक वैक्सीनेशन सेंटर के अलावा शहर में सूखा सरोवर पुरानी इटारसी और नाला मोहल्ला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीन लगायी जा रही हैं। रेलवे कालोनी नयायार्ड स्थित रेलवे अस्पताल में भी वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। आज इन सेंटरों पर साढ़े सात सौ से अधिक वैक्सीन लगायी गयी हैं।