इटारसी। रेलवे 12 सितंबर से 12 ट्रेनें और पटरी पर उतारेगा। ये छह ट्रेनें Train दो-दो फेरे लगाएंगी, जो भोपाल मंडल Bhopal Division के इटारसी रेलवे स्टेशन Itarsi Railway Station से गुजरेंगी।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर से 02615/02616 जीटी एक्सप्रेस, 02627/02628 कर्नाटका एक्सपे्रस, 02269/02270 चैन्ने-छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस 02975/02976 जयपुर-चैन्ने एक्सप्रेस, 09051/09052 बलसाढ़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और 02521/02522 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम राप्तीसागर एक्सप्रेस पटरी पर आएंगी।