इटारसी। एक बार फिर पुलिस के गश्ती दल की सक्रियता से मुख्य बाजार में आगजनी की बड़ी घटना टल गयी। इससे पूर्व भी राजकुसुम काम्पलेक्स में पुलिस की सतर्कता से ऐसी ही घटना को फैलने से पुलिस कर्मियों ने रोका था।
बीती रात जयस्तंभ चौक पर एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग गश्त कर रहे आरक्षकों ने देखी और तुरंत इसकी सूचना दमकल कर्र्मियों सहित विद्युत विभाग एवं दुकान संचालक को दी। विद्युत विभाग ने बिजली सप्लाई बंद की और मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची।
दमकल कर्मियों ने दुकान में लगी आग को बुझाया और आसपास की दुकान में फैलने से रोका। इटारसी थाने के स्टॉप स एएसआई संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह भदोरिया, आरक्षक सुनील चौधरी, आनंद कुशवाहा, गजेंद्र डढ़ोरे, राहुल उघड़े, राजेश पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।