एटीएम में छूटे मोबाइल को एक युवक ने पुलिस के समक्ष मोबाइल मालिक को सौंपा

Post by: Rohit Nage

A young man handed over the mobile phone left in the ATM to the owner before the police.

इटारसी। ईमानदारी और नागरिक कर्तव्य की मिसाल एटीएम में छूटे मोबाइल के मामले में देखने को मिली। ग्राम जुझारपुर के एक युवक का मोबाइल एसबीआई के सराफा बाजार स्थित एटीएम में छूट गया था, जो तवा कालोनी निवासी एक युवक को मिला। युवक ने अपना नागरिक कर्तव्य निभाया और मोबाइल पुलिस के पास ले गये।

इस दौरान मोबाइल के मालिक का उस नंबर पर कॉल आया तो उसे पुलिस थाने बुलाकर उसका मोबाइल पुलिस के समक्ष संबंधित को सौंप दिया। मामला यह है कि ग्राम देहरी जुझारपुर निवासी संतोष बड़कुर सराफा बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम पैसे निकालने गये थे। वह अपना मोबाइल एटीएम में ही भूलकर आ गया।

उसके बाद एसटीएम में तवा कॉलोनी निवासी नितिन कटारे पैसे निकालने पहुंचे और उन्हें वह मोबाइल मिला। नितिन वह मोबाइल लेकर थाने पहुंचे। इस दौरान जिनका मोबाइल था उसने अपने मोबाइल नंबर पर फोन किया। नितिन ने उस व्यक्ति को थाने बुलाया औऱ पुलिस के सामने देहरी निवासी संतोष को मोबाइल सौंपा।

error: Content is protected !!