एमजीएम कालेज में करीब 4 सौ विद्यार्थियों ने लिया अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण

Post by: Rohit Nage

  • टैली कोर्स, ब्यूटी पार्लर और कुकिंग-बेकिंक का प्रशिक्षण दिया
  • समापन के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में टैली कोर्स, ब्यूटी पार्लर एवं कुकिंग एवं बेकिंग में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का समापन प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता की अध्यक्षता में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ।

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना मप्र शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण संबंधी अपने-अपने फीडबैक दिए एवं कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में काफी मददगार होगा। प्राचार्य डॉ. मेहता ने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों में कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बनने में एवं नए भारत के निर्माण में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को कुकिंग कला, जीवन में सौन्दर्य प्रसाधन का महत्व एवं एकाउंटिंग में टैली कोर्स की अहम भूमिका को समझना चाहिए।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने तीनों प्रशिक्षणों के सफल आयोजन पर महाविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त कर प्रसन्नता व्यक्त की। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया की ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में 130, कुकिंग एवं बेकिंग प्रशिक्षण में 98 एवं टैली प्रशिक्षण में 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रति प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पांच-पांच विद्यार्थियों को प्राचार्य ने बैच पहना कर सम्मानित किया।

टैली कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आमंत्रित सुश्री मंजू ठाकुर, अर्पणा दास, ब्यूटी पार्लर की प्रशिक्षिका रवीना परिहार, कुकिंग एवं बेकिंग की प्रशिक्षिका श्रीमती बवेजा का प्राचार्य ने फाइल फोल्डर, बैच एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मान किया।
प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु टैली कोर्स के सह समन्वयक डॉ. मनीष चौरे, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के सह समन्वयक डॉ. एकता मालोनिया तथा कुकिंग एवं बेकिंग की सह समन्वयक मीरा यादव तथा सहयोगी के रूप में डॉ. योगेश गौर, वरुण दुबे, दुर्गेश यादव, ज्योति चौहान, दीपिका मेहतो, प्रिया मालवीय के योगदान की प्रशंसा की गई। प्रशिक्षण का समापन विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं पेन वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ के साथ लगभग 400 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!