इटारसी। अवैध शराब बेचने के आरोपी करण वर्मा पिता संतोष वर्मा को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। उससे करीब 40 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है।
आबकारी अमले ने बंगलिया क्षेत्र एवं पुल के समीप छापामार कार्यवाही कर आरोपी को शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 380 पाव देसी सादा शराब 02 सफेद बोरियों में जब्त की गई। जब्त मदिरा की कुल मात्रा 72 लीटर है। आरोपी पर आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी करण वर्मा पिता संतोष वर्मा, किसी कमलेश सोनी नामक व्यक्ति के लिए काम करता था, ऐसा उसने अपने बयान में बताया है। विवेचना पूर्ण कर शीघ्र चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। आज न्यायालय के समक्ष आरोपी को प्रस्तुत कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कराया है। शराब की कुल कीमत 40 हजार रुपए है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, आबकारी आरक्षक मनोज रघुवंशी, राजेश गौर एवं व्रत में पदस्थ नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।