इटारसी। जुआरियों (Gamblers) के खिलाफ संपूर्ण जिले (District) में पुलिस (Police) द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत बनखेड़ी (Bankhedi), इटारसी (Itarsi), डोलरिया (Dolaria), कोतवाली (Kotwali), रामपुर (Rampur) सहित विभिन्न थानों के पुलिस बल (Police Force) ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
इटारसी पुलिस (Itarsi Police) ने औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा (Industrial Area Kheda) में जुआ खेल रहे चार युवक को पकडा। इनसे 29 हजार 500 रुपए व 52 ताश की गड्डी बरामद करने की खबर है। जुआरियों के नाम आशीष अग्रवाल, प्रमोद यादव, मनोज प्रजापति व संजय शर्मा बताए जा रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनखेड़ी पुलिस ने कुल्लई पांजरा रोड से सुखदेव पिता अशोक ठाकुर, संदीप पिता कैलाश अहिरवार, सूरज पिता छोटेलाल अहिरवार को गिरफ्तार कर उनसे ताश के 52 पत्ते और 540 रुपए जब्त किये। कोतवाली पुलिस ने भीलबाबा के पास भीलपुरा से अनिल मांझी पिता साहब सिंह निवासी मदारवाड़ा, ललित पिता हीरालाल मांझी भीलपुरा, भागीरथ पिता चम्पालाल केवट जुमेराती, मुकेश केवट पिता छोटेलाल निवासी सकतपुरा बाबई, आकाश मांझी पिता उमेश निवासी भीलपुरा और सुरेश केवट को गिरफ्तार करके उसे 1470 रुपए और ताश गड्डी जब्त की है। इसी तरह से शिवनंदन गार्डन के सामने जुमेराती से प्रभु केवट पिता विश्राम केवट निवासी नानपा, संजय चौरसिया पिता किशनलाल निवासी भीलपुरा, अज्जू उर्फ अजय ठाकुर पिता दशरथ निवासी जुमेराती, रामशंकर उर्फ ऋषि बरेठा पिता मुन्नालाल निवासी भीलपुरा, नितिन मांझी पिता जगनलाल को गिरफ्तार कर उनसे 2170 रुपए और ताश गड्डी जब्त की है, संजय नगर में जुआ खेल रहे शैलेन्द्र यादव पिता रमेश यादव ग्वालटोली, प्रदीप पिता रामगोपाल यादव सिवनी नाका ग्वालटोली, को गिरफ्तार कर ताश गड्डी और 820 रुपए जब्त किये। रामपुर थाना पुलिस ने ग्राम कांदईखुर्द में राजेन्द्र ठाकुर के खेत से राजेश पिता विश्राम सैनी निवासी बोरतलाई, साहिल पिता अमर सिंह उईके बोरतलाई, बलवीर पिता हरिदास मस्कोले कांदईखुर्द, जितेन्द्र पिता भागीरथ पाल कांदईकला को गिरफ्तार कर 640 रुपए और ताश गड्डी जब्त की।
डोलरिया पुलिस ने अनिल राजपूत के खेत ग्राम डोलरिया से राजेश पिता खुशीलाल कटारे, पंकज पिता महेन्द्र चौधरी, आशीष पिता जगदीश कटारे, नीतेश पिता हुकुम यादव को ताश खेलते पकड़कर उनसे 710 रुपए नगद और ताश गड्डी जब्त की। पिपरिया पुलिस ने श्मशानघाट के पास ग्राम सिलारी से रोहित वर्मा, कविन्द्र वर्मा, राहुल लोधी, राजकुमार लोधी, अज्जू उर्फ अजय यादव, रूपेश लोधी, सेवक राम वर्मा, गजेन्द्र ठाकुर को जुआ खेलते पकड़कर ताश गड्डी और 1530 रुपए जब्त किये। इसी तरह से माल मोहल्ला खपरखेड़ा से लखन अहिरवार, भारू सिंह अहिरवार, बलीराम अहिरवार को जुआ खेलते गिरफ्तार करके ताश गड्डी और 825 रुपए नगद जब्त किये।
जिलेभर में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई, दर्जनों पकड़े, हजारों जब्त


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
