रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, हजारों की शराब और सामग्री बरामद

इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) ने तवानगर (Tawanagar) सहित केसला ब्लाक (Kesla Block) के अन्य ग्रामीण अंचलों से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ९ सौ किलोग्राम महुआ लाहन और ६२ लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त सामग्री का मूल्य ९२ हजार २०० रुपए बताया जा रहा है।
आज तड़के मुखबिर की सूचना पर, तुरंत कार्यवाही करते हुए औद्योगिक क्षेत्र इटारसी (Industrial Area Itarsi) सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) आरएस राठौर के नेतृत्व में टीम ने तवानगर थाना अंतर्गत डेम के किनारे झाड़ी से ९०० किलो महुला लाहन, ६२ लीटर हाथ भट्टी शराब एवं शराब बनाने की सामग्री जब्त की है।
केसला ब्लॉक के ग्राम कालाआखर (Village Kalakhar) में सुशीला बाई के कब्जे से ९ लीटर हाथ भट्टी शराब, कृष्णा बाई के कब्जे से १० लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं भजली बाई के कब्जे से ९ लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की। आबकारी अधिनियम की धारा ३४(१)(क) का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं कुल ४ प्रकरण कायम किये। कार्यवाही में महिला आरक्षक किरण तवा नगर थाना (Tawa Nagar Police Station), आरक्षक बिंदेय एवं मनोज रघुवंशी का विशेष योगदान रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News