पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 12वीं के अंकों के आधार पर ले सकते हैं प्रवेश

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 12वीं के अंकों के आधार पर ले सकते हैं प्रवेश

प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर तक

होशंगाबाद। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (Polytechnic college) में 3 वर्षीय पाठ्यक्रम मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट (Course Modern Office Management) में विद्यार्थियों को सीधे 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है।प्राचार्य आर. आर. चंद्राकार (Principal R. R. Chandrakar) ने बताया कि प्रवेश हेतु किसी भी संकाय के विद्यार्थी http://Dte.mpoline.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर को शाम 3:00 बजे तक कर सकते है। विद्यार्थी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।आवंटन अनुसार 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक प्रवेश दिए जाएंगे ।

प्राचार्य ने छात्रों से आग्रह किया है कि प्रवेश के समय अभिभावक/ पालक के साथ संस्थान में मूल प्रमाण पत्रों एवं टी सी के साथ उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करें। प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी प्राचार्य आरआर चंद्राकार मोबाइल नंबर 98278 96042, व्याख्याता सीएससी देवेश तिवारी मोबाइल नंबर 7999832684 एवं व्याख्याता एम ओ एम डॉक्टर पी सी नरवरे मोबाइल नंबर 96696 65369 से संपर्क कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!