इटारसी। शहर में बाइक (Bike) चोर सक्रिय हैं, पुलिस (Police) बाइक चोरों को पकड़ती है, तो नये चोर सामने आ जाते हैं। 2 जून को रात करीब साढ़े दस बजे अधिवक्ता सूरज सिंह सोलंकी (Advocate Suraj Singh Solanki) के आठवी लाइन स्थित घर के सामने खड़ी बाइक अज्ञात चोर ने चुरा ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरज पिता मोतीसिंह सोलंकी (Motisingh Solanki) ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात ने उनकी बाइक क्रमांक एमपी 05, एमआर 5190 को चुराकर ले गया। उन्होंने करीब तीन दिन अपनी बाइक की तलाश करने के बाद इटारसी थाने (Itarsi Police Station) में मामला पंजीबद्ध कराया है।