- – बीते दो दिनों से देखने को मिल रहा, मौसम का मिला-जुला असर
इटारसी। बुधवार की सुबह धुंध भरी रही। जमीन से कुछ ऊपर छत से चारों तरफ धुंध ही धुंध नजर आ रही थी। यह सुबह 6 बजे से करीब दो घंटे रही। दोपहर में तीखी धूप खिली और मौसम गर्म हो गया। विगत दो दिन से मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। अलसुबह खासी धुंध और हल्की ठंड भी रही। फिर 8.30 बजे बाद फिर धीरे-धीरे धुंध पूरी तरह से हट गयी और धूप खिल गई।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के मुताबिक प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नर्मदापुरम जिले का पचमढ़ी शामिल रहा, जिसका तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया। इसी तरह से पांच सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाला शहर भी पचमढ़ी रहा जिसका अधिकतम न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा। पांच सबसे कम अधिकतम तापमान में भी पचमढ़ी शामिल रहा जिसका तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।
वर्षा की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम जिले में कहीं-कहीं और संभाग में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम रह सकता है। इसी तरह से नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में वज्रपात और झंझावत का यलो अलर्ट जारी किया गया है।