पूरे साल पढ़ाई की तो प्रदेश में आठवां स्थान बनाया लकी खान ने, लक्ष्य है आईआईटी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केसला के छात्र लक्की खान ने कक्षा दसवी की प्रावीण्य सूची में प्रदेश में आठवा स्थान प्राप्त किया है। लक्की ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और उनको इतने नंबर की उम्मीद भी थी। आईआईटी का लक्ष्य है, और केसला में घर पर रहकर ही फिलहाल यू-ट्यूब के वीडियो देखकर तैयारी कर रहे हैं।

लक्की खान के पिता गफूर खान साप्ताहिक बाजारों में गांव-गांव जाकर कपड़े बेचने का व्यापार करते हैं, मां गृहिणी हैं। बड़ा भाई एमसीए की तैयारी कर रहा है। लक्की ने कहा कि वे पांच से छह घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करते हैं, सुबह 2 घंटे और रात में चार घंटे। दो घंटे शाम को कोचिंग जाते हैं। जो भी कोचिंग और स्कूल में पढ़ाया जाता है, उसका रिवीजन आवश्यक रूप से करते रहे हैं।

उन्हें सफलता के लिए शार्टकट अपनाने से परहेज है, इसलिए पूरे वर्षभर पढ़ाई करते हैं। मोबाइल का उपयोग यू-ट्यूब पर शैक्षणिक कार्यक्रम और स्कूल के सोशल मीडिया ग्रुप के लिए ही करते हैं। स्कूल में शिक्षकों के योगदान को याद करके कहते हैं, कि सही मार्गदर्शन मिला तो यह सफलता मिल सकी। स्कूल के प्राचार्य एसके सक्सेना बताते हैं कि लकी ने अपनी सफलता से विभाग और स्कूल का गौरव बढ़ाया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!