रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

चुनाव के बाद बंगलिया में रेल अंडर पास का होगा भूमिपूजन

– वार्ड 08 और 06 तो जुडेंग़े ही, ग्रामीण क्षेत्रों को भी होगा फायदा
– नुक्कड़ सभा में सांसद ने कहा, तैयारी पूरी, बस घोषणा बाकी
– आप विकास के लिए एक लाख मांगेंगे, हम दो लाख देंगे
– विधायक ने कहा रेलवे भूमि पर काबिज परिवारों को देंगे जमीन
– उत्तम बंगाली के परिवार से नागरिकों को दिलाएंगे जमीन
– रेलवे भूमि पर परिवारों की लड़ाई हमने पार्षद के साथ लड़ी
इटारसी। वार्ड 8 की भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की प्रत्याशी ज्योति राजकुमार बाबरिया और वार्ड 6 के प्रत्याशी जिमी कैथवास के पक्ष में चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) ने कहा कि चुनाव के बाद जबलपुर रेल लाइन (Jabalpur Rail Line) डायवर्सन रोड (Diversion Road) पर रेल अंडर पास (Rail Under Pass)का भूमिपूजन करेंगे। इससे वार्ड 8 और 6 तो जुड़ेंगे ही, ग्रामीण क्षेत्रों को भी फायदा होगा। उन्होंने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) की ओर मुखातिब होकर कहा कि इसकी सारी कागजी कार्यवाही हो गई है। संबोधन प्रारंभ में ही सांसद श्री सिंह ने वार्ड 8 की पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान की तारीफ की। कहा ऐसे कम प्रत्याशी मिलते हैं जो निवृत्ति के बाद ऐसे खुश होकर दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं। आपकी खुशी इस बात का प्रमाण है कि हम चुनाव जीतने वाले हैं। क्योंकि जो अलग हो जाता है वह मुंह लटकाए घूमता है। उन्होंने वार्ड 6 के प्रत्याशी जिमी कैथवास के लिए कहा कि आप जिससे आप संघर्ष कर रहे हो, उसको हमने पिपरिया (Pipariya) से 4 हजार वोट से हराकर बिदा कर दिया है। आप अच्छे मन से चुनाव लड़ो, क्योंकि अब जनता गंदगी नहीं चाहती। जिमी आप जरूर जीतोगे, लोग शांति, विकास चाहते हैं। सांसद सिंह ने कहा आपने यहां से श्रीमती चौहान को जिताया तो वार्ड की विकास हुआ यहां की तस्वीर बदली है। प्रदेश और केंद्र की सरकार नगरपालिका (Municipality) में करोडों रुपये विकास के लिए भेजती है।
हमें एक सीढ़ी बनाना है। सांसद सिंह ने कहा दिल्ली (Delhi) में कौन हैं, मोदी, पार्टी कौन सी भाजपा, सांसद के तौर पर आपने मुझे चुनकर भेजा। प्रदेश में मुख्यमंत्री (Chief Minister) कौन शिवराज सिंह (Shivraj Singh), पार्टी कौन सी भाजपा, आपके विधायक कौन डॉ सीतासरन शर्मा, अब जब सब जगह भाजपा है, तो यहां पंजे की बटन वह ही दबाएगा जिसे पागल कुत्ते ने काटा है। सांसद सिंह ने कहा हमें इस चेन को बनाकर रखना है, हमारा नगर पालिका का अध्यक्ष बनेगा। इस वार्ड में पैसों की कमी नहीं आने देंगे, आप एक लाख मांगोगे दो लाख देंगे। आपके आशीर्वाद से चारों तरफ कमल खिल रहा है। सांसद सिंह ने कहा कि जिमी जीतेंगे तो इटारसी में जश्न मनाया जाएगा, हमें भी इसका इंतजार रहेगा।

डॉ शर्मा ने कहा, रेलवे भूमि पर काबिज को देंगे जमीन

Bangaliya 2

वार्ड 08 इटारसी नगर के उन वार्डों में है जो सबसे पीछे थे, आज वह सबसे आगे हो गए हैं। हमारी पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान व बसंत चौहान ने लगातार काम किया। 4-4 टयूवबेल (Tubebel) खुदवा दिए एक ही वार्ड में। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की, अभी-अभी 80 लाख की सड़क बना दी। चार करोड़ 37 लाख के काम करा दिए। अब हम नगरपालिका में सिर उठाकर जा सकते हैं। सत्तर साल कांग्रेस की सरकार रही। प्रदेश से ज्यादा नगरपालिका में कांग्रेस की सरकार इटारसी ( ( Itarsi ) ) में रही। कोई काम नहीं किया। काम किया तो पांच साल में भारतीय जनता पार्टी ने किया। हम बार-बार आपके बीच आए लगातार संपर्क में रहे। हमनें यहां वृक्षारोपण और विकास किया। विकास लंबी चलने वाली प्रक्रिया है, यह चलता रहता है। हमारा रिकार्ड अच्छा है और आगे का रिकार्ड और अच्छा रहने वाला है। आज सांसद हमारे वार्ड में आए हैं, 70 साल में कोई सांसद नहीं आया था, आज वे भी आ गए।
हमारे मुख्यमंत्री ने कहा था प्रदेश में कोई ऐसा परिवार नहीं रहेगा, जिसके पास रहने के लिए खुद की जमीन न हो। यहां पर कुछ परिवार हैं जो रेलवे ( Railway) की जमीन पर बसे हैं। क्योंकि मैं जनता हूं, मैंने बसंत चौहान के साथ उनकी लड़ाई लड़ी है, संघर्ष किया। आप सभी को पता है रेलवे वाले आए थे, उन्हें हटाने के लिए। हमने फटकने नहीं दिया उन्हें यहां। हमने कहा कदम मत रखना 8 नंबर वार्ड में। पर हम स्थाई रूप से यह खतरा टालेंगे।
विधायक डॉ शर्मा ने कहा एक उत्तम बंगाली थे, कांग्रेसी थे, भाई साहब के साथ दांत काटी रोटी थी उनकी। वह कुछ प्लाट बेच गए, कागज है, जमीन नहीं। हम उस समस्या का भी निराकरण करेंगे। चुनाव के बाद हम हर समस्या का निराकरण करेंगे। पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान के लिए कहा, आप चिंता मत करना 5 साल के बाद आप दोबारा से आएंगी क्योंकि यहां रोटेशन (Rotation) से आरक्षण होता है। बहुत वर्षों के बाद आशीर्वाद मिला है, हम उस पर खरे उतरे हैं, आगे की समस्या भी हल करेंगे। डॉ शर्मा ने कहा ज्योति राजकुमार बाबरिया को भारी मतों से जिताएं, क्योंकि अध्यक्ष के लिए आपका पार्षद ही वोट डलेगा

वार्ड 06 में योद्धा उतरा है, वो रथी है तो हमारा जिमी महारथी

विधायक डॉ शर्मा ने कहा वार्ड 06 में बहुत दिनों बाद योद्धा उतरा है। सामने वाला रथी है तो यह महारथी है। वार्ड 06 के नागरिकों इतिहास बनाइये। जैसा आपने वार्ड 08 में बनाया था। इस अवसर पर प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, विश्वनाथ सिंघल, दीपक अग्रवाल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष राजू बकोरिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, मंडल अध्यक्ष इटारसी नगर जोगिंदर सिंह सहित समस्त वार्ड वासी मौजूद थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News