दो वर्ष बाद भक्त ऐसे यादगार बनायेंगे श्री हनुमान का जन्मोत्सव

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कोरोना (Corona) के पीड़ादायक दो वर्ष के बाद श्री हनुमान (Shri Hanuman) के भक्तों में इस वर्ष भगवान का जन्मोत्सव मनाने को लेकर खासा उत्साह है। श्री हनुमानधाम मंदिर समिति (Shri Hanumandham Temple Committee) ने इस वर्ष के जन्मोत्सव को यादगार बनाने के लिए खासी तैयारी कर रखी हैं। इस वर्ष विशेष झांकी, अखाड़ा, चल समारोह, ढोल-ताशे आदि का इंतजाम किया जा रहा है।आज रविवार को श्री हनुमानधाम मंदिर समिति की एक बैठक मंदिर परिसर में हुई जिसमें इस वर्ष का आयोजन यादगार बनाने पर चर्चा करके निर्णय लिये गये। मंदिर समिति के लखन बैस (Lakhan Bais) ने बताया कि दो वर्ष के बाद यह आयोजन हो रहा है, अत: भक्तों में खासा उत्साह है। हमने सामूहिक निर्णय लिया है कि इस वर्ष का आयोजन खास तरह से होगा। पहले 10 अप्रैल को प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके कार्यक्रम 9 से प्रारंभ हो जाएंगे।
श्री हनुमान जन्मोत्सव 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा। सुबह 9 बजे से अखंड रामायण पाठ (Akhand Ramayana Path) प्रारंभ होगा जो 16 अप्रैल को संपन्न होगा। 16 अप्रैल को जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान महाआरती, भंडारा आयोजित होगा। जयंती आयोजन के दौरान 15 अप्रैल को शाम 4 बजे महाआरती के बाद 5 बजे से चल समारोह में जबलपुर (Jabalpur) की प्रसिद्ध झांकी, बाहर से आने वाले ढोल-तांशे और हमारे यहां की प्रतिभाओं का अखाड़ा प्रदर्शन दर्शनीय होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!