शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

हत्या के दो मामलों में आरोपियों को सजा कराने पर एजीपी शुक्ला को मिले दो अवार्ड

इटारसी। नगर के प्रथम अपर सत्र न्यायालय (First Additional Sessions Court) में पदस्थ वरिष्ठ अपर शासकीय लोक अभियोजक (Senior Additional Government Public Prosecutor) राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) को मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) पुलिस विभाग (Police Department) के पुलिस महा निरीक्षक नर्मदापुरम जोन (Inspector General of Police Narmadapuram Zone) इरशाद वली (Irshad Wali) ने हत्या के दो केसों में सजा कराई जाने के परिपेक्ष्य में दो अवार्ड से सम्मानित किया है।

थाना इटारसी के अपराध आरोपीगण को आजीवन कारावास की सजा एवं अर्थ दंड से दंडित कराए जाने पर श्री शुक्ला को आईजी ने प्रशंसा पत्र दिया है। इसी तरह थाना इटारसी के एक अन्य चिन्हित अपराध में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश इटारसी द्वाराआरोपी गणों को दोषी पाते हुए दंडित किए जाने पर सफलतम पैरवी करने वाले शासन के अपर लोकअभियोजक राजीव शुक्ला को प्रशंसा पत्र प्रदान किया है।

आईजी ने भविष्य में भी अपेक्षा की है कि श्री शुक्ला इसी तरह जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शासन पक्ष को सहयोग प्रदान करते रहेंगे। एजीपी श्री शुक्ला को मिले प्रशंसा पत्र पर न्यायालय कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं अभियोजन के अधिकारियों ने हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!