इटारसी। मूंग खरीद की तैयारी – ग्रीष्मकालीन मूंग (Moong) की कटाई प्रारंभ हो गयी है, अब मंडियों में समर्थन मूल्य पर मूंग की फसल बिकने आयेगी। मूंग की अत्यधिक संभावित आवक को देखते हुए मंडी प्रशासन ने मूंग खरीद की तैयारी कर ली है।
कृषि उपज मंडी समिति इटारसी (Krishi Upaj Mandi Samiti, Itarsi) के सचिव के जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान वर्ष 2022-23 ग्रीष्मकालीन मूंग मंडी प्रांगण इटारसी में कृषि उपज की अत्यधिक मात्रा की संभावना को देखते हुए नीलामी कार्य (Auction Work) की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु 13 जून, सोमवार से नीलामी दल का गठन एवं समय का निर्धारण मंडी प्रशासन इटारसी द्वारा किया है।
मूंग ट्राली सुबह 10 से 11:15 तक और मूंग कट्टी सुबह सवा 11 से दोपहर 1 बजे तक नीलामी कार्य संपादित किया जाएगा। इसे प्रभारी के निर्देशानुसार कर्मचारी दल क्रमांक एक देखेगा। गेहूं सुबह 10 से 11 बजे तक, चना, तुवर, सरसों व अन्य जिंस सुबह 11:10 से 1:30 बजे तक नीलामी दल क्रमांक 2 प्रभारी के निर्देशानुसार नीलामी कार्य संपादित करायेगा।
द्वितीय नीलामी दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें मूंग कट्टा विक्रय करने वाली टीम व गेहूं नीलाम करने वाली टीम विक्रय कार्य करेगी।