होशंगाबाद। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण प्रमिला वाईकर ने बताया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती पर 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण आयोजन/समारोह आयोजित करने पर प्रतिबंध है। अत: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मद्य निषेध सप्ताह मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कलापथक दल की सहभागिता से कार्यालय में गीत एवं समझाईश दी जाएगी तथा जनजाग्रति हेतु फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप ग्रुप में स्लोगन आदि के माध्यम से नशामुक्ति का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।