– हर गरीब व्यक्ति का बनाया जाए आयुष्मान कार्ड
– अभियान की निरंतर की जा रही मॉनिटरिंग
– प्रभारी मंत्री ने रैसलपुर में किया हितलाभ वितरण
इटारसी। खनिज साधन (Mineral Resources) एवं नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Minister Brijendra Pratap Singh) ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख 37 योजनाओं में सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) जारी है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) की मंशा साफ है, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से न छूटे। अभियान के सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन के लिए लगातार सघन मॉनिटरिंग (Monitoring) भी की जा रही है। 1 नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) पर सभी हितग्राहियों को एक साथ सामूहिक रूप से लाभान्वित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ग्राम रैसलपुर (Village Raisalpur) में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Narmadapuram Dr Sitasaran Sharma), प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा दर्शन सिंह चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, श्रीमती मंजूलता पटेल, भगवती चौरे, राहुल सोलंकी तथा कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन सुनील वाजपाई ने किया।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी पात्रों को निर्धारित समय के अंदर लाभान्वित किया जाएगा। 31 अक्टूबर के बाद कोई भी पात्र व्यक्ति जिसे योजना का लाभ मिलना था, लेकिन नहीं मिला ऐसे में संबंधित विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि वे सभी की समग्र आईडी भी एक निर्धारित फॉमेज़्ट में तैयार कर लें ताकि जनसाधारण को उनकी पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जा सके। जिससे अपात्रता का भी परीक्षण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान मध्यप्रदेश शासन का बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है।
सड़क निर्माण की घोषणा
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम रैसलपुर में सड़क निर्माण किए जाने की घोषणा की एवं खेल मैदान के समतलीकरण के निर्देश जिला पंचायत को दिए। उन्होंने खिलाडिय़ों को क्रिकेट किट प्रदान करने की बात कहीं। उन्होंने ग्रामीणों को दीपावली पर्व की अग्रिमशुभकामनाएं भी दी।
जन कल्याण के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा
विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं से सभी पात्रों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 31 अक्टूबर तक सुचारु रूप से जारी हैं। ग्रामीण अभियान का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम की जनता और युवकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा। ग्रामीणों की मांगों को लेकर विधायक डॉ शर्मा ने उनका शीघ्र ही निराकरण किए जाने की बात कहीं।
हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्राम की अंजलि चौरे, श्रीमती कविता गोस्वामी, श्रीमती अनीशा गोस्वामी, श्रीमती किरण चौधरी, श्रीमती शोभा डोगरे, हीरामणि वमाज़् को निशुल्क गैस कनेक्शन से लाभान्वित किया। एकीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत रैसलपुर के सीताराम/रामेश्वर, ब्यावरा की मिताली चौरे, अनसुइयाबाई, लोहारिया कला की मकसुमवी, मुलियाबाई कहार एवं ग्राम बुधवाड़ा के बनवारी शर्मा एवं कामता प्रसाद यादव को लाभान्वित किया। श्रमिक पंजीयन कर्मकार मंडल अंतर्गत रैसलपुर के जगदीश प्रसाद कटारे, महोद कटारे, बालकिशन, रमाकांत कटारे एवं बच्छूलाल कटारे को आथिज़्क सहायता प्रदान की गई। अजीविका मिशन अंतर्गत जय संतोषी स्वसहायता समूह रैसलपुर एवं कृष्णा स्वसहायता समूह रैसलपुर को ऋण वितरण किया। लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत कुमारी गायू मेहरा पुत्री प्रीति दंशुलाल मेहरा, सौम्या पटेल पुत्री जितेन्द्र पटेल, तासी चौरे पुत्री नीरज चौरे, वान्या केवट पुत्री संजय केवट एवं नित्या चौधरी पुत्री प्रकाश चौधरी को लाभान्वित किया।