प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत (Pradhan Mantri Awas Yojana) 200 हितग्राहियों को एक करोड़ की राशि वितरित
भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने दतिया में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 200 हितग्राहियों को तीसरी किश्त के रूप में एक करोड़ की राशि का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सभी गरीबों को प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशानुरूप पक्के आवास मुहैया कराये जायेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया के वृंदावन धाम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया को धार्मिक क्षेत्र के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी विकसित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही दतिया में एक पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र की भी शुरूआत की जायेगी। डॉ. मिश्रा ने उपस्थितजनों से कोरोना से बचाव के लिये मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन निरंतर करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री सुरेन्द्र बुधोलिया, श्री मुकेश यादव, श्रीमती सेवंती भगत एवं अन्य जन-प्रतिनिधि तथा नागरिकगण उपस्थित थे।