ट्रेनों में चेारी का सबका लगभग ऐसा ही रहता है तरीका

Post by: Rohit Nage

जेवर, रुपए निकालकर बाथरूम में पर्स फैंक देता था

इटारसी। जीआरपी इटारसी थाना क्षेत्र में अपराध करने वाले एक शातिर बदमाश राम सेवक उर्फ गप्पू मालवीय पिता बादामीलाल उम्र 50 साल निवासी ग्वालबाबा के पास नाला मोहल्ला इटारसी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर उससे छह लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद किये हैं।
एसपी रेल हितेष चौधरी के निर्देशों पर एडिशनल एसपी प्रतिमा एस मैथ्यू एवं डीएसपी इटारसी अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में सतत चैकिंग, गश्त, ड्यूटी कर 25 जुलाई को एक संदिग्ध को ट्रेन की बोगियों में तांकाझांकी कर बार-बार बोगियां बदलते देखा तो पकड़कर थाने लाकर पूछताछ की गई तो वह पूर्व के अपराधों का आरोपी निकला। उसने इटारसी के 3 अपराध एवं भोपाल में 1 अपराध करना स्वीकार किया। पूछताछ में उसके बताये अनुसार छह लाख रुपए के जेवर बरामद किये हैं।

वारदात का तरीका यह था
ये मुख्यत: महिला यात्रियों को ही मध्य रात्रि की ट्रेनों में अपना निशाना बनाता था। अब तक उसने कुल 04 प्रकरणों में 03 महिला यात्रियों को निशाना बनाया एवं 04 लेडीज पर्स चोरी किए। प्लेटफार्म पर ट्रेनों से सोते हुये यात्रियों का पर्स चोरी करना, चोरी के बाद बाथरूम में जाकर पर्स की तलाशी लेकर नगदी और जेवर निकाल कर पकड़े जाने के डर से मोबाइल एवं अन्य सामान सहित पर्स बाथरूम में ही छोड़ देते या फेंक देता था, चोरी किए जेवरातों को आईसीआईसीआई बैंक में गिरवी रख कर गोल्ड लोन ले लेता था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!