इटारसी। शिक्षक दिवस पर सरस्वती स्कूल के पूर्व छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों का सम्मान खास अंदाज़ में कियाा। 15 से 20 वर्ष पूर्व विद्यालय से पढ़कर निकले छात्रों ने आपसी संयोजन से अपने शिक्षकों को गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बहुत से पूर्व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित नहीं हो सके तो उन्होंने अपने दीदी आचार्य को वीडियो के माध्यम से अपना भावनात्मक संदेश भेज उनको शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।
देश के महानगरों में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे छात्र-छात्राओं के साथ विदेशी धरती पर अपना परचम लहरा रहे सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के पूर्व छात्रों ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपने शिक्षकों को याद करते हुए अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने शिक्षकों एवं विद्यालय को दिया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षकों ने भी पूर्व छात्रों को वीडियो संदेश के माध्यम से आशीर्वाद प्रदान किया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में वर्तमान में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों के साथ सेवानिवृत्ति एवं पूर्व शिक्षकों का सम्मान भी किया। सभी पूर्व एवं वर्तमान शिक्षक 20 साल पहले पढा़ए अपने विद्यार्थियों द्वारा सम्मानित होकर और एक दूसरे से मिलकर भाव विभोर हो गये। वीडियो संदेश देखकर शिक्षकों की आंखें नम हो गई। वे अपने विद्यार्थियों की सफलता पर गौरवान्वित होकर फूले नहीं समा रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र मयंक दुबे ने एडिनबर्ग स्काटलैंड से, रुद्राक्ष अवस्थी ने लंदन से, अशोक लौवंशी ने न्यूयॉर्क से, अनुराग शर्मा ने बैंगलोर से, प्रीति मीना ने खंडवा से, मेघा दुबे ने नोएडा से, गायनाकोलॉजिस्ट डॉ आकांक्षा भावसार ने दिल्ली से, सौरभ अग्रवाल ने इंदौर से, शिवम पटेरिया ने दिल्ली से, योगेश पटेल ने बड़ौदा से, यदु पटेल ने सूरत से, विवेक पगारे ने मुम्बई से, हरिवंश यादव ने चैन्नई से, डॉ अंजुला मेहतो ने ग्वालियर से, राजा मालवीय ने भोपाल से, सचिन खरे ने जबलपुर से, सपना सोनी ने सोहागपुर से अपने शिक्षकों को वीडियो संदेश के माध्यम से याद करते हुए अपनी उपलब्धियों के लिए उनके योगदान का महत्व बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुशवाहा उपस्थित थे, अध्यक्षता मानसरोवर साहित्यिक पत्रिका के संपादक देवेंद्र सोनी ने की। विशिष्ट अतिथि सरस्वती विद्या मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी उपस्थित थे। सम्मान समारोह में सुधा वाजपेयी, रामगोपाल शर्मा आचार्य, हरीश मालवीय, भजन लाल यादव, शिवप्रसाद श्रीवास्तव, अग्निहोत्री, हेमलता सिंह, नरेश साहू, जितेंद्र साहू, रवि यदुवंशी, देवेंद्र सैनी, राकेशलता राजपूत, ब्रजमोहन सिंह सोलंकी, शैलेश गौर, चंद्रशेखर मिश्रा, विवेक अड़कर, योगेश शुक्ला, राजकुमार पटेरिया, सुनील शुक्ला, अनुराग दीवान, संजीव श्रीवास्तव, मधुलिका तिवारी का सम्मान किया। संचालन पूर्व छात्र अवनीन्द्र दुबे ने एवं आभार प्रदर्शन सौरभ दुबे ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सरस्वती स्कूल के पूर्व छात्रों ने आचार्यों का सम्मान किया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com