इटारसी। वैसे तो देश-प्रदेश में अनेक प्रकार की सेवाएं देखने को मिलती है, लेकिन पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी में एक अद्भुत सेवा है जिसे सीखने की जरूरत हर समाज को हो सकती है।
यहां समाज के मार्गदर्शन एवं अजय खुरानी के नेतृत्व में टिफिन सेवा समिति द्वारा समाज के शोकाकुल परिजनों को मृतक के अंतिम संस्कार के बाद नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
इस भोजन को शोकाकुल परिजनों के साथ ही आए हुए मेहमानों एवं बिरादरी के लोग भी ग्रहण करते हैं। जिसका खर्चा टिफिन सेवा समिति के लगभग बीस सदस्य आपस में मिलकर उठाते हैं।
टिफिन सेवा समिति यह सेवा रूपी परंपरा पिछले लगभग आठ वर्षों से करती चली आ रही है। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूज्य पंचायत सिंधी समाज के मार्गदर्शन में नरेश गंगलानी द्वारा बढ़ते कदम संस्था का संचालन शुरू किया है।
संस्था का उद्देश्य शोकाकुल परिजनों को अंतिम संस्कार के पूर्व की भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था कराना है। मतलब साफ है टिफिन सेवा समिति द्वारा अंतिम संस्कार के बाद शोकाकुल परिजनों को नि:शुल्क भोजन प्रदान किया जाता है तो वहीं बढ़ते कदम संस्था द्वारा अंतिम संस्कार के पूर्व के भोजन की व्यवस्था की जाती है।
उदाहरण के तौर पर किसी परिवार के सदस्य का आज निधन हो गया है और उसका अंतिम संस्कार अगले दिन होना है तो उसके लिए बढ़ते कदम संस्था द्वारा नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शोकाकुल परिजनों के लिए एवं उनके रिश्तेदारों के लिए की जाती है।
बढ़ते कदम संस्था द्वारा एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अब सामाजिक बंधुओं के निधन के बाद उन्हें अंतिम संस्कार में इस्तेमाल होने वाली समस्त सामग्री जैसे बांस, कपड़े, रार, कपूर, शक्कर, नारियल, खोपरा, नाड़ा, रस्सी, माला, मटकी, कफन आदि उपलब्ध कराए जाते हैं।
इस सामग्री के बदले संस्था द्वारा शोकाकुल परिजनों से व्यय किया गया शुल्क ही लिया जाता है, हालांकि जो परिजन समर्थ नहीं होते हैं उन्हें यह पूरी सामग्री नि:शुल्क प्रदान की जाती है। खास बात यह है कि टिफिन सेवा समिति एवं बढ़ते कदम संस्था के सदस्यों द्वारा आपस में सहयोग राशि एकत्र कर यह पावन पुनीत कार्य किए जाते हैं।
टिफिन सेवा समिति के सदस्य
पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में अजय खुरानी के नेतृत्व में संचालित इस टीम के सदस्यों के रूप में ओम सोनी, अजय खुरानी, संजय लालवानी, दीपक खुरानी, नितिन नवलानी, विनोद लालवानी, तुषार वलेचानी, गोल्डी छाबड़ा, गौरव खुरानी, अमित नवलानी, जयराम सिद्धवानी, लक्ष्मण खुरानी, दीपक गंगलानी, मोनू मोरवानी, कालू मेघानी, विक्की खुरानी, निखिल चेलानी, बाबू परियानी, मन्नी छाबड़ा, सुमित तुरानी एवं डिंकी सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।
बढ़ते कदम संस्था के सदस्य
इसी प्रकार पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में नरेश गंगलानी के नेतृत्व में संचालित टीम के सदस्यों के रूप में मप्पन लालवानी, संदीप नवलानी, रवि मेघानी, संजय रामरख्यानी, विक्की इंदरलाल चेलानी, सुधीर चेलानी, सोनू गुरबानी, सागर लालू वलेचानी, मनोहर देवानी, भोजराज मूलचंदानी, लक्ष्मण खुरानी, भारत गंगलानी, आकाश रतनानी, संजय पप्पू गुरयानी सहित अन्य सदस्य इस पुनीत कार्य में अपना तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करते हैं।