होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में शनिवार को भूतपूर्व छात्राओं की ऑनलाइन मीटिंग (Online meeting) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर म.प्र. इन्ट्रीग्रेटर-3 के तत्वाधान मेें आयोजित किया गया। इसका नाम अमृता भूतपूर्व छात्रा समागम दिया गया। कार्यक्रम में लगभग 100 भूतपूर्व छात्रायें जुड़ी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) ने की। डाॅ भारती दुबे ने स्वागत भाषण के माध्यम से सभी आॅनलाइन मीटिंग से जुड़ी छात्राओं का स्वागत किया एवं निवेदन किया कि वे अपने अनुभवों को सांझा कर मार्गदर्शन प्रदान करें।
यह शामिल हुई छात्राएं
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्रथम बैंच की छात्रा विमला शुक्ला को अश्रुपूरित श्रद्धांजली दी। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया कि शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, होशंगाबाद सन् 1961 में गृहविज्ञान विषय से प्रारंभ हुआ था। वह आज वाणिज्य, कला, विज्ञान, फैशन डिजाइनिंग, कम्प्यूटर आदि शाखाओं में फैल कर एक विशाल वृक्ष बन चुका है। आपके सुझाव महाविद्यालय की उत्रोत्तर उन्नति में सहायक होंगे। आपके अनुभवों से हम निश्चित तौर पर लाभान्वित होंगे।
इन्होंने किया संचालन
इस कार्यक्रम में सरला, डाॅ. नीति जैन, डाॅ. संध्या मुरे, उपमा दीवान ने अपने अनुभवों को सांझा कर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. आभा वाधवा एवं आभार डाॅ. संध्या राय ने किया।