इटारसी। सरगम म्यूजिक क्लासेस और रोटरी क्लब द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज 31 जुलाई को एक शाम रफी किशोर मुकेश लता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आसपास के अनेक जिलों के गायक गायिकाएं अपने पसंदीदा गायक कलाकारों को स्वरांजली प्रस्तुत करते हैं।
लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ कराओके म्यूजिक पर किए जाने वाले इस कार्यक्रम का यह 31 वॉ वर्ष है। आयोजक संगीतकार जीतेंद्र राजवंशी ने बताया कि सन् 1994 से निरंतर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में अब तक हजारों की संख्या में कलाकारों को मंच प्रदान कर उत्साहवर्धन किया जाता है। संगीत, नृत्य, खेल, साहित्य के साथ पत्रकारों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम बंगाली कालोनी के पास स्थित कल्चुरी भवन में किया जा रहा है जिसमें नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, पिपरिया, सिवनी सहित अन्य शहरों के कलाकार अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे।
शुरुआत लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ होगी जिसे संगीत से सजाएंगे संगीतकार जीतेंद्र राजवंशी, कमल झा, दीपक बिछेले, सीताराम सावरा, गोलू महाराज, बिट्टू, अर्नेस्ट देव, दिलशाद अली, संजीव सहित अनेक कलाकार। गायिका सुनिधि तिवारी, वंदना, प्रियंका, श्वेता के साथ युगल गीतों को गायक बेनी दादा, मो अकरम, योगेश पुरकर, राजेश सिंह, डेजी, रमेश धुरिया, सतीश शर्मा, दीपक सोनी, शशांक जैन, मनोज तिवारी, भरत गायकवाड़, विक्की मौर्य, अनिल अरखेल, बाबा रायकवार, संदीप राजवंशी सहित अन्य कलाकार प्रस्तुत करेंगे।








