हितग्राहियों को टी एच आर एवं रेडी टू ईट का किया जाएगा वितरण, कलेक्टर सिंह ने दिए निर्देश
होशंगाबाद। कोविड -19 के बढते संक्रमण के दृष्टिगत संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने जिले के समस्त आंगनबाडी एवं उप आंगनबाडी केन्द्रों को आगामी आदेश तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को टेक होम राशन (टीएचआर) एवं रेडी टू ईट का वितरण किया जाए।