इटारसी। आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर एकाउंटेन्टस (All India Institute of Charter Accountants) द्वारा 15 जुलाई 2022 को घोषित परीक्षा परिणाम में इटारसी (Itarsi) की बेटी अंजलि वैष्णव ने सफलता हासिल की। अंजलि के पिता गोविन्द दास वैष्णव वन विभाग (Forest Department) में कार्यरत हैं। अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा गोविंद दास वैष्णव को दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि गुरूजनों, मित्रों एवं भाईयों के सहयोग से लक्ष्य हासिल हुआ। अंजलि ने 12 वी तक कान्वेंट स्कूल इटारसी (Convent School Itarsi) से शिक्षा प्राप्त की।
(सीए का इंटरेंस एग्जाम) (Internet Exam of CA), सीपीटी दिल्ली (CPT Delhi) से क्लियर (Clear) किया। आईपीसीसी (IPCC) और सीए फायनल (CA Final) इन्दौर ( Indore) से क्लियर किया। इस दौरान उन्हें लगातार 10 से 12 घंटे पढ़ाई करनी पड़ी।