अर्जुन भोला बने एमजीएम कालेज में विधायक डॉ. शर्मा के प्रतिनिधि

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कांग्रेस (Congress) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में आये अर्जुन भोला (Arjun Bhola) पर बड़ा भरोसा जताया है। अर्जुन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वे शासकीय एमजीएम कालेज (Government MGM College) में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रतिनिधि होंगे। डॉ. शर्मा ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

युवक कांग्रेस को अलविदा कहकर हाल के लोकसभा चुनाव में भाजपा ज्वाइन करने वाले अर्जुन भोला को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, ऐसा पूर्व से ही माना जा रहा था। डॉ. शर्मा ने उनको शासकीय एमजीएम कालेज जैसे बड़े शिक्षा संस्थान में अपना प्रतिनिधि बनाकर उनके कद को और ऊंचा कर दिया है।

अर्जुन भोला एमजीएम कालेज में विधायक की मंशा के अनुरूप काम करेंगे और कॉलेज में सुविधाएं जुटाने और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए काम करके विधायक की मंशा को अमलीजामा पहनाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!