भीषण आपदा संकटमोचक बने देवदूतों का सम्मान

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। कमिश्नर कार्यालय(Commissioner’s office) के सभाकक्ष में आज मंगलवार को सेना(Army), होमगार्ड(Home Guards), एनडीआरएफ(NDRF), एसडीआरएफ(SDRF) के जवानों का बाढ़ आपदा में बचाव कार्य के लिए आयुक्त नर्मदापुरम संभाग रजनीश श्रीवास्तव(Commissioner Rajneesh Srivastava) एवं कलेक्टर धनंजय सिंह(Collector Dhananjay Singh) ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कमिश्नर ने कहा कि आप लोगों के आने के बाद ही बाढ़ आपदा की स्थितियों पर प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर नियंत्रण किया। यह कार्य आप सभी के अदम्य सहास से ही संभव हो सका। आप सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर कलेक्टर धनंजय सिंह, अपर आयुक्त आशकृत तिवारी, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया के साथ ही सेना, होमगार्ड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवानों में बृजेश कुमार, रंजन श्रीवास्तव, दीपक कुमार, राजेश कुमार, मो.अल्तमस, कैप्टन जोसेफ, कैप्टन सुशांत सिंह, डिस्ट्रिक्ट कंमाडेंट श्री चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!