– आर्टिलरी हैद्राबाद ने इटारसी और सिग्नल जालंधर ने रेलवे बनारस को हराया
इटारसी। अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता (All India Mahatma Gandhi Memorial Hockey Tournament) का फाइनल मुकाबला सेना की दो टीमों के मध्य होगा।
प्रतियोगिता के आज हुए सेमीफाइनल मैच में आर्टिलरी हैद्राबाद ने डीएचए इटारसी को और सिग्नल कोर जालंधर ने नार्थ-ईस्ट रेलवे बनारस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
आज खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में एनईआर बनारस और सिग्नल कोर जालंधर के मध्य मुकाबला हुआ। दूसरे क्वार्टर में बनारस के धनंजय ने शानदार मैदानी गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। सिग्नल की ओर से जोरवन ने एक गोल करके मुकाबला बराबरी पर ला दिया।
मध्यांतर के बाद जालंधर के खिलाड़ी को गलत ढंग से रोकने पर रैफरी ने पेनाल्टी स्ट्रोक दिया जिसे जसविन्दर ने गोल में बदला और जालंधर की टीम मैच समाप्ति पर 2-1 से विजयी रही।
दूसरा सेमीफाइनल डीएचए इटारसी और आर्टिलरी हैद्राबाद के मध्य खेला गया। अत्यंत उतार चढ़ाव भरे मैच में एक बारगी हैद्राबाद टीम के खिलाड़ी द्वारा रैफरी को बाहर से कुछ कहने पर विवाद हो गया। टीआई राम स्नेही चौहान और पुलिस कर्मियों सहित डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी और अन्य सदस्यों ने विवाद शांत कराके पुन: मैच प्रारंभ कराया। अंत तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रही और फैसला टाई ब्रेकर से हुआ जिसमें 4-3 से हैद्राबाद की टीम विजयी रही।
सांसद ने की जिम की घोषणा
सेमीफाइनल मैच में सांसद उदय प्रताप (MP Uday Pratap) सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने जिला हॉकी संघ को खिलाडिय़ों के लिए जिम देने की घोषणा की। उन्होंने पूर्व हॉकी खिलाड़ी स्वर्गीय जसपाल सिंघ भाटिया को भी याद किया। जिला हॉकी संघ और नगर पालिका परिषद को आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, मप्र भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह, होशंगाबाद जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकेसे, पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती पटेल, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान, पथरोटा थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, राहुल सोलंकी, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, दिनेश शर्मा, सहित अन्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
आयोजन समिति की ओर से डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, कन्हैया गुरयानी, कार्यकारी अध्यक्ष जयराज सिंह भानू, सर्वजीत सिंघ सैनी, साजिद मलिक और अन्य सदस्यों ने सांसद और विधायक का स्वागत किया।
अम्पायर और टेक्निकल स्टॉफ
टेक्निकल आफिसर दीप सिंह ठाकुर, मनीष कोलते, रवि हरदुआ, अम्पायर रमीज कुरैशी सिवनी, रूपेन्द्र झांसी, अमित गुप्ता झांसी और प्रवीण पसेरिया जबलपुर। प्रसारण अधिकारी अरुण रावर्ट और रोहित नागे।