रविवार से खुलेगा अटल पार्क (Atal Park), नियम पालन करना होगा अनिवार्य

Post by: Poonam Soni

Updated on:

विधायक (MLA)और अधिकारियों ( Officers) की रेस्ट हाउस में हुई बैठक में निर्णय

इटारसी। अटल पार्क (Atal Park) के ताले रविवार को सुबह आमजन के लिए खोल दिये जाएंगे। लेकिन, पार्क में आने वालों को कोविड के लिए शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। यह निर्णय आज शाम यहां विश्राम गृह में प्रशासन के साथ विधायक की मीटिंग में लिया गया। बैठक में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी (Subdivisional Officer Revenue MS Raghuvanshi), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र मालवीय (Sub-Divisional Officer Police Mahendra Malaviya), मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya,), जसवीर सिंह छाबड़ा (Jasveer Singh Chhabra), भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज जैन (BJP city president Neeraj Jain), भाजयुमो नगर अध्यक्ष राहुल चौरे (City President Rahul Chaure), पत्रकार प्रमोद पगारे (Journalist Pramod Pagare), भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (jaykishor Choudhari), पूर्व पार्षद भरत वर्मा (Former councilor Bharat Verma), राकेश जाधव, व्यापारी गोविन्द बांगड़, दीपक हरिनारायण अग्रवाल व अन्य लोग उपस्थित थे।

दीपावली बाजार पर भी चर्चा
रेस्ट हाउस (Rest House) में हुई बैठक में दीपावली (Diwali) के बाजार पर भी चर्चा कर निर्णय लिये गये। दीपावली बाजार की व्यवस्था, पार्किंग, जहां भी दीपावली के लिए बाजार तय हैं, वहां की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो, इसके लिए निर्देश दिये गये हैं।

अन्नकूट मंदिरों  (Annkoot mandir)तक सीमित रहे
दीपावली के बाद मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव का आयेाजन होता है। लेकिन, कोरोना काल में इसके लिए भी निर्णय लिये हैं कि अन्नकूट महोत्सव केवल मंदिरों में भोग तक ही सीमित रहेगा। प्रसाद वितरण की अनुमति नहीं रहेगी।

दीपावली तक मिलेगी राहत
दीवाली तक दुकानदारों को राहत मिलने वाली है। कुछ दिनों से अतिक्रमण विरोधी अभियान में नाली के भीतर सामान किया जा रहा है, अब 14 नवंबर तक नालियों की जाली तक सामान रखा जा सकेगा। 15 से सामान जाली से पीछे हटाना होगा।

इनका कहना है…
दीवाली बाजार व्यवस्था, यातायात, मंदिरों में अन्नकूट और पार्क खोलने के विषय में बैठक में चर्चा कर निर्णय लिये गये हैं। अन्नकूट मंदिरों में भोग तक सीमित रहेंगे और पार्क में कोविड के नियमों का कठोरता से पालन करना होगा। नियम पालन कराने कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा।
डॉ.सीतासरन शर्मा(Dr. Sitasaran Sharma, MLA)

Leave a Comment

error: Content is protected !!