पिपरिया। मंगलवारा थाने के तहत ग्राम हथवांस मेंं एक युवक पर दो युवकोंं ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गये। घायल युवक को शासकीय अस्पताल (Government hospital) ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना से ग्राम हथवास मेंं दहशत फैल गयी।
सूत्रों की माने तो पिपरिया के समीपवर्ती ग्राम हथवास मेंं स्थित सीताराम मंदिर के पीछे शनिवार की रात्रि मेंं कुछ युवकों का शैलेन्द्र नामक युवक से मामूली विवाद हो गया और विवाद के दौरान शुभम पुर्विया एवं अजय उर्फ अज्जू पुर्विया निवासी हथवास ने शैलेन्द्र कुशवाहा के ऊपर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गये। पुलिस को सूचना मिलने पर मंगलवारा थाना पुलिस तुंरत घटना स्थल पर पहुंची और घायल पड़े युवक को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पहुंचाया। लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मंगलवारा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है । पुलिस ने फरार आरोपीयो के विरूद्ध धारा 302,34,174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
धारदार हथियार से युवक पर हमला, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक ने तोड़ा दम
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
