Live Video: पैसे लेकर खरीदी जा रही घटिया मूंग, किसान संघ ने पकड़ा कर्मचारी

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने नेशनल हाईवे 69 (National Highway 69) पर नीलम वेयर हाउस में खरीदी कर रही बाबई सोसायटी के एक कर्मचारी को एक किसान से रिष्वत लेते हुए पकड़ा और प्रशासन को इसकी खबर की। सूचना पर इटारसी तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) मौके पर पहुंची और जांच की। बताया गया है कि बाबई तहसील के सांगाखेड़ा के किसान राकेश दीवान से सोसायटी कर्मचारी ने तीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। दीवान ने किसान संघ से इसकी षिकायत की थी। किसान संघ के सदस्य मामले में कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे।
किसान राकेश दीवान ने बताया की उन्होंने कल अपनी 81 क्विंटल मूंग वेयर हाऊस (81 quintal moong warehouse) पर तुलाई थी, इसके बाद सोसाइटी के कर्मचारी राकेश साहू ने बिल बनाने के नाम पर 30,000 की मांग की। तब किसान ने 30000 की व्यवस्था कर राकेश साहू को दिए जिसकी वीडियो भी किसान ने किसान संघ के कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराई।

 

किसान नें एक दिन पहले भी दिए 10 हजार रूपये’
किसान राकेश दीवान ने बताया कि 1 दिन पहले भी उन्होंने अपनी मूंग बेची थी जिसके बाद कर्मचारी ने 10000 की मांग की जो उसके भाई ने दिए थे। आज जब भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता वेयरहाउस में पहुंचे तो उन्होंने वहां पर स्टॉक की जांच की जिसके बाद पाया कि यहां घटिया क्वालिटी की मूंग सोसाइटी ने खरीदी थी यह भी जांच का विषय है कि एफएक्यू के नाम पर किसानों का अच्छा माल खरीदने से इनकार किया जाता है, किंतु घटिया माल पैसे लेकर तौल दिया जाता है। भारतीय किसान संघ में मामले में स्टाक की जांच करने की मांग की है ।

तहसीलदार बाबई ने पहुंचायी टीम
हंगामे के बाद तहसीलदार की टीम वेयरहाउस पहुंची, जिसके बाद टीम ने किसान के कथन लिए एवं कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सोसाइटी बाबई तहसील के पाटनी का है, ऐसे में बाबई तहसील के प्रशासनिक अधिकारी जांच के लिए वेयर हाउस में पहुंचे तथा किसान एवं किसान संघ कार्यकर्ताओं के बयान दर्ज किए हैं।

शाम तक कार्यवाही नहीं की तो चक्काजाम
भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता रजत दुबे ने बताया की भ्रष्ट कर्मचारियों के द्वारा किसानों से पैसों की मांग की गई थी। अगर आज शाम तक उक्त कर्मचारी एवं संबंधित कर्मचारियों पर एफआईआर नहीं की गई तो भारतीय किसान संघ अगले 2 दिन में वेयर हाऊस का घेराव करेगा, जिसकी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की रहेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!