होशंगाबाद। ग्राम निमसाडिय़ा Nimsadia में शुक्रवार को अवैध उत्खनन कर रेत चोरी करने का आरोपी पकड़ा गया था। आज न्यायालय Court ने उसकी जमानत याचिका Bail petition खारिज कर दी है। मीडिया Media प्रभारी अभियोजन दिनेश कुमार यादव Dinesh Kumar Yadav ने बताया कि 11 सितंबर 2020 को ग्राम निमसाडिय़ा तरफ से एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली आते दिखी, जिसे पुलिस ने रोककर चेक किया। उसमें रेत भरी हुई थी। वाहन को आरोपी नीरज उर्फ राजा Neeraj Raja, पिता पुरुषोत्तम कीर Purushottam Keer, निवासी ग्राम निमसाडिय़ा चलाते पाया गया। पूछताछ करने पर ट्रैक्टर ट्राली रेत से भरी होना बताया। वह रेत के संबंध में कोई दस्तावेज रायल्टी नहीं दिखा सका। उसने बताया कि यह रेत निमसाडिय़ा टील, तवा नदी Tawa River से भरकर लाया है। पुलिस ने आरोपी नीरज उर्फ राजा को अवैध रूप से रेत चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया और ट्रैक्टर ट्राली Tractor trolley बिना नंबर की आईसर कंपनी का सिल्वर रंग का जिसका इंजन नंबर 526227287991 लगभग 5 बजे जब्त किया। घटनास्थल पर ही रेत से भरी ट्राली का पंचनामा तैयार किया। आरोपी नीरज उर्फ राजा कीर को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी Judicial magistrate first class, होशंगाबाद के समक्ष गिरफ्तार कर आज पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती अरुणा कापसे Mrs. Aruna Kapase, होशंगाबाद ने आरोपी की ज़मानत का मौखिक विरोध किया गया एवं न्यायालय ने आरोपी की ज़मानत निरस्त कर उसे जेल भेजा।
रेत sand चोरी करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






