करेली -नरसिंहपुर के बीच बालू रेवा पुल खतरे की स्थिति में, कई ट्रेनें डायवर्ट

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। नरसिंहपुर और करेली रेलवे स्टेशन के बीच बालू रेवा पुल खतरे की स्थिति में होने से रेलवे ने कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के कारण इस पुलिया में कुछ धंसाव देखा गया है, ऐसे में रेलवे ने यहां से यातायात रोक दिया है।

भोपाल मंडल पीआरओ सूबेदार सिंह के अनुसार नरसिंहपुर एएसएम ने 7:45 पर रिपोर्ट दी कि नरसिंहपुर-करेली सेक्शन के बीच 897/21 से 897/15 तक किलोमीटर पर बालू रेवा पुल खतरे की स्थिति में है, कृपया अपने डिवीजन में अप और डाउन ट्रेनों को नियंत्रित करें।

इस घटना के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ के मार्ग परिवर्तित किए हैं, कुछ को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनों को वाया भोपाल बीना कटनी होकर चलाया जा रहा है। यात्रियों को यात्रा करने से पूर्व रेलवे से स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करनी चाहिए

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियॉं

27 जून 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12149 पुणे- दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20903 एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है।

आंशिक निरस्त/ओरिजिनेट की जाने वाली गाड़ियॉं

28 जून 2023 को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन पर आंशिक निरस्त की जायेगी तथा गाड़ी संख्या 22188 आधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य चलाई जायेगी। ये दोनों गाड़ियॉं गाडरवाड़ा-आधारताल-गाडरवाड़ा स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!