इटारसी। शासकीय कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सुखतवा (Government Arts Commerce and Science College Sukhtawa) में 21 जुलाई 2022 को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश उत्सव का आयोजन किया।
बैंक आफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) अपना 115 वॉ स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर बैंक आफ बडौदा इटारसी (Itarsi) ब्रांच के वरिष्ठ प्रबंधक अजय सिंह राजपूत एवं उनके सहयोगी नवीन रजक, शंकर खरवार, विजय पांडे ने विद्यार्थियों को छातों का वितरण किया। शरद राय, डॉ हिमांशु चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रवेश में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ प्रवीण कुशवाह को प्राचार्य डॉ नीता राजपूत ने उत्कृष्टता सर्टिफिकेट (Certificate of Excellence) दिया। बैंक (Bank) अधिकारियों के द्वारा विद्यार्थियों को बैंक की डिजिटल (Digital) कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। अजय राजपूत ने वरिष्ठ प्राध्यापक एलएन पाराशर जिनकी इसी माह के अंत में सेवानिवृत्ति है उनको शिवाजी सावंत द्वारा लिखित पुस्तक मृत्युंजय (Mrityunjay) उपहार स्वरूप दी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता राजपूत ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नियमित रूप से महाविद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छाता वितरण के लिए बैंक आफ बड़ौदा इटारसी ब्रांच का धन्यवाद किया। संपूर्ण कार्यक्रम डॉ मंजू मालवीय के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। आभार श्रीमती कामधेनु पठोदिया ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम में कालेज (College) से डॉ सौरभ तिवारी, डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज, डॉ प्रवीण कुशवाह, डॉ सतीश ठाकरे, राधा आशीष पांडे, श्रीमती संध्या उपाध्याय, धीरज गुप्ता, डॉ पूर्णिमा अतुलकर, सतीश पाली, सुश्री रेखा, आलोक पांडे, नीरज विदुआ, राकेश अहिरवार, श्रीमती शकुन, नवल चौरे तथा निलेश उपस्थित रहे।
सुखतवा कालेज में बैंक ऑफ बड़ौदा ने छाते प्रदान किये


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






