होशंगाबाद। बालागंज की बसंती साहू अपने दो बच्चों के लालन पालन को लेकर परेशान है। उसके पति का देहांत हो चुका है और बच्चों की जिम्मेदारी बसंती पर आ गयी है। परेशान हाल बसंती ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) को अपनी व्यथा सुनाई तो कलेक्टर ने तत्काल संचालक सामाजिक न्याय विभाग को बसंती की विधवा पेंशन का प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार कलेक्टर सिंह ने जनसुनवाई में आए आवेदकों के बिजली, सीमांकन, अतिक्रमण, पेंशन, राशन कार्ड आदि प्रकरणों में सुनवाई कर उनका मौके पर ही निराकरण किया और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria), संयुक्त कलेक्टर वंदना जाट (Joint Collector Vandana Jat) सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बच्चों के लालन-पालन के लिए बसंती को मिलेगी विधवा पेंशन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
