इटारसी। गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) में खेली जा रही इटारसी प्रीमियर लीग (Itarsi Premier League) टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता (Tennis Ball Cricket Competition) में कल बारिश से प्रभावित मैच आए कराये गये। आज का पहला मैच बावेजा प्रॉपर्टी डीलर और वर्धमान वारियर के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए बावेजा की टीम ने निर्धारित 8 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाये। टीम के राहुल सोलंकी (Rahul Solanki) ने सबसे अधिक 13 गेदों पर 25 रनों का योगदान दिया। वर्धमान के अमित सुलेखिया (Amit Sulekhia) सफल बॉलर रहे जिन्होंने 2 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट निकाले। जवाब में खेलते हुए वर्धमान वॉरियर्स की पूरी टीम 8 ओवर में 9 विकेट पर केवल 43 रन बना सकी। टीम का कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। टीम के जगमीत जुनेजा (Jagmeet Juneja) ने सबसे अधिक 9 रनों का योगदान दिया। बावेजा के सबसे सफल बॉलर राहुल सोलंकी रहे जिन्होंने 2 ओवर में 3 रन देकर 5 विकेट झटके।
प्रतियोगिता में आज का दूसरा मैच इंडियन फाइटर और सिटी सेंटर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन फाइटर ने निर्धारित 8 ओवर्स में 8 विकेट पर 54 रन बनाकर 55 रनों का लक्ष्य दिया। टीम के केवल एक बल्लेबाज हैरी भैसारे (Harry Bhaisare) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। उन्होंने 10 गेंद पर दो चौकों के साथ 12 रन बनाये। सिटी सेंटर की ओर से अरुण भाट ( Arun Bhat), माटू और मुकेश यादव (Mukesh Yadav) ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में खेलते हुए सिटी सेंटर की टीम ने मैच में आसान जीत दर्ज की। टीम ने महज 4.4 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। अपनी टीम की जीत में सबसे अधिक योगदान राहुल का रहा जिन्होंने महज 15 गेंदों में 31 रन बनाए। इंडियन फाइटर के हैरी भैसारे और बबलेश (Bablesh) काफी महंगे साबित हुए। हैरी ने 2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट और बबलेश ने 2 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया।