इटारसी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban)) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को कल 23 फरवरी को दोपहर 2 बजे लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम नगर पालिका प्रांगण में किया जाएगा।मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) लाभ वितरण करेंगे। जनप्रतिनिधियों, हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में आमंत्रित हैं।
एक लाख को होगा लाभ वितरण
मुख्यमंत्री श्री चौहान पीएमएवाई (शहरी) में एक लाख से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक (Single Click) के माध्यम से 26 हजार 500 आवास हितग्राहियों को 250 करोड़ रुपए की किश्त अंतरित करेंगे। साथ ही 50 हजार नवीन आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश एवं 30 हजार नवीन स्वीकृत आवासों का वर्चुअल (Virtual) भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadauria) भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश तथा जनसम्पर्क के यूट्यूब चैनल पर भी किया जायेगा।
8 लाख 68 हजार आवास स्वीकृत
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि प्रदेश में कुल 8 लाख 68 हजार आवास प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में स्वीकृत हैं। अभी तक 4 लाख 72 हजार आवासों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष प्रगतिरत हैं। कार्यक्रम में एक लाख 6 हजार 500 आवासों के हितग्राही लाभान्वित होंगे, जिनके आवासों की कुल लागत 4100 करोड़ रुपए हैं। आवास की अनुमानित लागत प्रति आवास 3 लाख 85 हजार रूपये है। इसमें डेढ़ लाख रुपए केन्द्र सरकार और एक लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसमें क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों तथा हितग्राहियों के साथ गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे।