- – संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया स्वागत
नर्मदापुरम। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। जनपद नर्मदापुरम (Narmadapuram) के ग्राम पांजराकला (Village Panjrakala) में संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विधायक डॉ शर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे (Bhupendra Choukse), जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार (Hemant Sutrakar) सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। पांजराकला सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन, श्रम, पंचायत, राजस्व आदि विभागों द्वारा योजनाओं संबंधित स्टॉल भी लगाए। जहां ग्रामीणों ने योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई और आवेदन भी लिए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी भी बयां की।
जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विकसित भारत के संकल्प की शपथ ली। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पांजराकला और मेहराघाट में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कजली और बाबरी, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सांडियां और माथनी, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरारैयत और झुंकर, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरधा और मेहरगवां, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत सांगाखेड़ाकला और कद्धेया में पहुंची यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। 25 दिसंबर को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहरागांव और सोनांसावरी में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत निपनिया और झकलाय, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरेलाकिशोर और खेरा, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत सहेली और ताकू, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत ईशरपुर और गरधा तथा जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़ावन और मोहसा में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।