कृषि मंत्री श्री पटेल ने सिवनी मालवा के ग्राम गाडरिया में किया मूंग फसल का निरीक्षण
नर्मदापुरम। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने जिले की तहसील सिवनीमालवा (Sivanimalwa) के ग्राम गाडरिया में मूंग की फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों में उतरकर किसानों द्वारा बोई मूंग और मिर्ची की स्थिति देखी। इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों से भी चर्चा की।
किसान श्री रघुवंशी ने कृषि मंत्री श्री पटेल को बताया कि उनके द्वारा 50 एकड़ में मूंग की फसल बोई गई है। पिछले वर्ष 4 क्विंटल प्रति एकड़ मूंग हुई थी। जो बढ़कर इस वर्ष प्रति एकड़ लगभग 6 से 7 क्विंटल होगी। जिससे उन्हें 50 से 60 हजार रुपए का शुद्ध मुनाफा प्राप्त होगा। कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों से चर्चा के दौरान बताया कि वर्ष 2020 से मूंग सिंचाई के लिए तवा डैम (Tawa Dam) से पानी देने की शुरुआत की गई थी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नेतृत्व में तवा के पानी का सदुपयोग और 7755 रूपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का ही सुपरिणाम है कि नर्मदापुरम (Narmadapuram) और हरदा (Harda) जिले में लगभग 4000 से 5000 करोड़ की मूंग फसल का उपार्जन होगा। मूंग फसल के बेहतर उत्पादन से किसानों के आर्थिक समृद्धि के द्वारा खुले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के किसानों की आय दुगुना करने के संकल्प को पूरा करने वाला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) देश का पहला राज्य बना हैं। कृषि मंत्री श्री पटेल ने मूंग के बेहतर उत्पादन के लिए किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। निरीक्षण के दौरान यशवंत पटेल (Yashwant Patel), उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ (JR Hedau) एवं किसान उपस्थित रहे।