जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्राफी अंडर-15 में बैतूल को कम स्कोर पर रोका 

Post by: Aakash Katare

Divisional Cricket Association

नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन (Divisional Cricket Association) के तत्वावधान में आयोजित की जा रही जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी इंटर डिस्ट्रिक्ट के फाइनल मैच में नर्मदापुरम ने बैतूल टीम को 133 रन पर ऑल आउट किया।

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगीता के फाइनल मैच में आज बैतूल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु चडोकर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।

नर्मदापुरम की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ युवराज मेहर ने शानदार 4 विकेट, प्रियांश सुनोरिया 3 विकेट विनय मेघवानी 2 विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात् नर्मदापुरम टीम ने बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। मैच के दूसरे दिन का खेल कल सुबह खेला जाएगा। मैच में अंपायर कि भूमिका श्री प्रदीप पंडाग्रे एवम मनीष यादव ने निभाई ने।

Leave a Comment

error: Content is protected !!