भारतीय किसान संघ ने चांदौन में मनायी भगवान बलराम जयंती

Rohit Nage

Bharatiya Kisan Sangh celebrated Lord Balram Jayanti in Chandaun
  • किसानों की मांगों का एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया

इटारसी। भारतीय किसान संघ ने भगवान बलराम जयंती का आयोजन ग्राम इकाई चांदौन में किया। संघ गांव-गांव जाकर बलराम जयंती कार्यक्रम 6 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित कर रहा है, तथा गांव की समस्याओं से शासन प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहा है। चांदौन इकाई में कार्यक्रम आयोजित किया जिसके पश्चात् ज्ञापन नायब तहसीलदार हीरू कुमरे को सौंपा।

भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी ने बताया कि भाकिसं कृषि देवता और किसानों के आराध्य भगवान बलराम की जयंती का सप्ताह मना रहा है। इस दौरान रजत दुबे, श्यामशरण तिवारी, मोरसिंह राजपूत, श्रीराम दुबे, सरदार यादव, सुभाष साध, राजेश साध, रामस्वरूप चौरे, जगदीश कुशवाहा, ओमप्रकाश महालहा, सल्लू चौधरी, हरीश वर्मा, जगदीश चौधरी, कमल गालर, भोलाराम चौरे, राजकुमार चौरे, उमेश चौरे, युवराज चौधरी, नरेश मेहतो, पिंटू चौधरी आदि उपस्थित रहे।

इन समस्याओं का दिया ज्ञापन

  • गांव चांदौन में पटवारी तो है किंतु उनके पास अन्य गांव भी है जिससे चांदौन के काम नहीं हो पाते हैं। चांदौन के लिए पृथक पटवारी की नियुक्ति हो।
  • किसानों को सिंचाई करने हेतु 10 घंटे बिजली नहीं मिल रही है बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो तथा 24 घंटे गांव की बिजली आपूर्ति हो।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजनांतर्गत आर्डिनेंस फैक्ट्री से झिरमऊ तक सडक़ को सुधारा जाए।
  • चांदौन में 4 रपटे हैं, जिससे बाढ़ की आशंका होती है, उन पर पुलिया निर्माण किया जाए।
  • गांव में हाईस्कूल का निर्माण किया जाए, सभी शासकीय गोहे को अतिक्रमण मुक्त कराकर निर्माण किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!