सेवा भारती नर्मदापुरम ने किया मेधावी छात्राओं का सम्मान

Post by: Rohit Nage

Seva Bharati Narmadapuram honored meritorious girl students

इटारसी। सेवा भारती नर्मदापुरम ने ग्राम धुरपन में सेवा भारती जनजाति छात्रावास में मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कैलाश शर्मा, मुख्य वक्ता सेवा भारती विभागीय संयोजक सुरेंद्र मिश्रा, सेवा भारती नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती जागृति भदोरिया ने की। इस अवसर पर 61 प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। बच्चों को उत्कृष्ठ प्रशिक्षण देने छात्रावास एवं संस्कार केंद्रो्र की शिक्षिकाओ्र को भी सम्मानित किया। इस दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे द्वारा संस्कार केंद्रों की शिक्षिकाओं, छात्रावास प्रबंधन एवं छात्रावास की सभी छात्राएं संस्कार केंद्र की छात्राओं एवं इटारसी और अन्य क्षेत्र से आए सम्मानित नागरिकों का स्वागत करता हूं।

सेवा भारती नर्मदा पुरम को सहयोग देने वाले सभी सामाजिक बंधुओं को दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस सेवा कार्य में मेरे कंधे से कंधा लगाकर इस सेवा कार्य में मेरा सहयोग किया है। सेवा भारती नर्मदा पुरम द्वारा संस्कार केंद्र भजन मंडली चलाई जा रही है, छात्रावास में 79 बच्चियों अध्यनरत हैं, जो छात्रावास चलाया जा रहा है, हमारे द्वारा सेवा भारती इटारसी की नगर कार्यकारिणी का गठन किया है। इस गठन से हमारे सेवा कार्यों और गति आएगी श्री अग्रवाल ने कहा कि मेधावी छात्राओं वह होती हैं, जो अपने सम वयस्कों की तुलना में ज्यादा बौद्धिक रचनात्मक कलात्मक या नेतृत्व गुण रखते हैं, वह विशिष्ट विषयों में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

सेवा भारती छात्राओं को प्रोत्साहित करके समाज भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य तैयार कर रहा है। विद्यार्थी देश का वर्तमान और भविष्य होते हैं, उन्हें बेहतर शिक्षा देकर ही हम उन्नतिशील समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर राजेंद्र तोमर ने सभी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अंजू अग्रवाल, राजेंद्र तोमर, सोनू मित्तल, देवेंद्र राठौर, राजू अग्रवाल, प्रकाश पहलवान, दीपक वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!